ऋषिकेश में आभार कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी को

ऋषिकेश। प्रदेश सरकार के सफलतम कार्यकाल के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किए गए अपूर्व विकास के कार्यों को लेकर आगामी 7 जनवरी को आशीर्वाद वाटिका ऋषिकेश में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय मे संबंधित विभागों के अधिकारियों के संग बैठक की। जिसमें श्री अग्रवाल ने कहा है कि 7 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था चाक-चैबंद की जाए ताकि तमाम लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा हुए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेक कार्य हुए हैं जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है ।बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विकास की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएद्य उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम की व्यवस्था दुरुस्त की जाए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी लाइव जुड़कर अपना उद्बोधन देंगे और प्रदेश में हुए विकास के बारे में आम लोगों को जानकारी देंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी अपूर्वा ने कहा है कि कार्यक्रम की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है संबद्ध विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी अपूर्वा, तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा, परिवहन विभाग से अनिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग से बी टोलिया, खाद्य विभाग से विजय डोभाल, जल संस्थान से अनिल नेगी, कोतवाल ऋषिकेश उत्तम रमोला, विद्युत विभाग से राजीव कुमार आदि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।