सरकार! भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों पर मेहरबानी क्योंः मोर्चा

विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि आलम यह है कि प्रदेश में आम जन की सुनने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि सरकार/मंत्रियों के आदेशों का भी अधिकारियों कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा। यही हाल उच्चाधिकारियों एवं मातहत कर्मचारियों के मामले में हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है बगैर सुविधा शुल्क चुकाए एक इंच भी पत्रावली नहीं बढ़ती। अगर जजिया कर नहीं चुकाया तो पत्रावली या तो गुम हो जाती है या उस पर इतनी आपत्तियां लगाई जाती हैं कि वो जीवन भर भी दुरुस्त नहीं हो पाती। इसके विपरीत जिन पत्रावलियों में सुविधा शुल्क चढ़ा दिया जाता है , वो नियम विरुद्ध कार्य भी आसानी से संपन्न हो जाते हैंद्यअपने छोटे-बड़े कार्याे को कराने में लोगों की एड़ियां घिस जाती हैं। मोर्चा शीघ्र ही सरकार से इस अव्यवस्था एवं इस घिनौना खेल को समाप्त करने को सरकार को घेरेगा। बैठक में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, अशोक चंडोक, समाजसेवी फतेह आलिम, संजय गुप्ता, मोहम्मद नसीम,अमित जैन ,रहबर अली, मदन, कुंवर सिंह नेगी, समून, गफूर, मुकेश पसबोला, चौधरी मामराज, फकीरचंद पाठक, जयपाल सिंह, अशोक गर्ग, संतोष शर्मा, अंकुर चौरसिया, अख्तर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *