आईसीएफआरई-वन अनुसन्धान संस्थान देहरादून में वन महोत्सव का हुआ आयोजन

देहरादून। भा0वा0अ0शि0प0-वन अनुसन्धान संस्थान (एफ.आर.आई.), देहरादून में वन महोत्सव हर्षोल्लास एवं पर्यावरणीय प्रतिबद्धता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भा0वा0अ0शि0प0- वन अनुसन्धान संस्थान की निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दिनेश कुमार, वैज्ञानिक-‘जी’ एवं प्रमुख, विस्तार प्रभाग द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने निदेशक समूह समन्वयक अनुसंधान ;ळब्त्द्ध, वन अनुसन्धान संस्थान सम विश्वविद्यालय ;थ्त्प्क्न्द्ध के डीन एवं कुलसचिव, वन अनुसन्धान संस्थान के कुलसचिव, विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों एवं विभिन्न प्रभागों के कर्मचारियों का स्वागत किया।
अपने संबोधन में निदेशक ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने तथा पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने में सहायक है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल वृक्षारोपण करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि पौधों की सुखद एवं सतत देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है ताकि वे पूर्ण रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से वृक्षों के संरक्षण एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
अपने संबोधन के उपरांत निदेशक ने सीता अशोक का पौधा रोपित कर वन महोत्सव 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी उपस्थित वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सीता अशोक एवं अर्जुन के पौधे वन अनुसन्धान संस्थान परिसर में रोपित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन विस्तार प्रभाग, रेंज कार्यालय एवं केंद्रीय पौधशाला की टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन ने एक बार फिर वन अनुसन्धान संस्थान की पर्यावरण संरक्षण एवं सतत वन प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *