देहरादून में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाः ‘सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स’ पर वैज्ञानिकों का वैश्विक समागम 15 दिसंबर से

देहरादून। उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट), देहरादून में 15 से 19 दिसंबर तक 05 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाः सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर यूकॉस्ट के निदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा  कि यह कार्यक्रम गणितीय विश्लेषण के एक अत्यंत महत्वपूर्ण और आधुनिक क्षेत्र सेवेरल कॉम्प्लेक्स वैरिएबल्स पर केंद्रित है, जिसका गहरा संबंध ज्यामिति, आंशिक अवकल समीकरणों तथा गणितीय भौतिकी से है। सम्मेलन का उद्देश्य देश और विदेशों के अग्रणी शोधकर्ताओं और युवा वैज्ञानिकों के बीच शैक्षणिक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस आयोजन का संयोजन डॉ. गोपाल दत्त (बीबीएयू, लखनऊ), डॉ. संजय कुमार पंत (डीयू), डॉ. विक्रमजीत सिंह चंदेल (आईआईटी कानपुर) और डॉ. राजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिनी-कोर्स श्रृंखला है, जिसे प्रो. मार्को अबाते (यूनिवर्सिटी ऑफ पीसा, इटली), प्रो. केंगो हिराची (यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान) और डॉ. सयानी बेरा (आईएसीएस, कोलकाता) प्रस्तुत करेंगे। ये सत्र विशेष रूप से शोधार्थियों और युवा अध्यापकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। सम्मेलन में आमंत्रित शोध व्याख्यान भी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख वक्ता प्रो. गौतम भाराली (आईआईएससी), प्रो. कौशल वर्मा (आईआईएससी), प्रो. युसाकु टिबा (जापान) और प्रो. निखिल सवाले (आयरलैंड) हैं। इसके अतिरिक्त, लोकप्रिय गणित व्याख्यानों में डॉ. सुशील गोराई और डॉ. दिगंत बोरा गणित की जटिल अवधारणाओं को सरल और रोचक रूप में प्रस्तुत करेंगे।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारत और विदेशों के विभिन्न संस्थानों से 60 से अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में भाग लेंगे, जिनमें अधिकतर पीएच.डी. शोधार्थी, पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता और अध्यापक शामिल हैं। यह मंच ज्ञान-विनिमय, शोध सहयोग और अकादमिक नेटवर्किंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन युवा शोधकर्ताओं को नई दिशा देने और देहरादून को उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान के केंद्र के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *