कांग्रेस नेता शंकरचंद रमोला के अनुज के निधन पर दुख व्यक्त किया
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर चन्द रमोला के अनुज विजय रमोला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने स्व0 विजय रमोला के भाऊवाला स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा विजय रमोला जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। करन माहरा ने कहा कि सरल स्वभाव के धनी स्व0 विजय रमोला जी सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए थे जिन्होंने लम्बे समय तक दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपनी सेवायें दी जिसके लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे। करन माहरा ने कहा कि हम सब कांग्रेसजन स्व0 विजय रमोला की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दन सिंह गोगी, प्रवक्ता राजेश चमोली, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, जिलाध्यक्ष पछुवादून लक्ष्मी अग्रवाल, शांति रावत, नवनीत सती, शीषपाल बिष्ट, आशा मनोरमा शर्मा आदि कांग्रेसजनों ने भी श्री विजय रमोला के निधन पर शोक प्रकट किया है।
