नन्दादेवी शिक्षा संस्कार केंद्र मे बच्चांे को लेखन सामग्री वितरित की

देहरादून। मानवाधिकार एवम् समाजिक न्याय संगठन द्वारा स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान के शास्त्रीनगर, इंदिरानगर कालोनी पुलिस चैकी के पास, मां नन्दादेवी शिक्षा संस्कार केंद्र मे 35 बच्चांे को लेखन सामग्री वितरण कार्यक्रम संचित जैन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यावरणविद वरिष्ठ समाजसेवी साधना जयराज रहीं। इस अवसर उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना चाहिए जिस तरह हम भगवान पर विश्वास रखते हैं उसी तरह हमें अपनी विद्या की देवी सरस्वती मां को समर्पित करते हुए पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अध्ययन करना चाहिए तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि जिंदगी के हर ख्वाब पूरे होंगे लेकिन जब हम उनकी और बढ़ने की कोशिश करेंगे अपनी पूरी ताकत और लगाएंगे तभी हमारे लक्ष्य की प्राप्ति होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, संचित जैन के सहयोग से लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल पं.सुभाष चंद्र सतपथि, मीनाक्षी गोदियाल मधु जैन, गोविंद वाधवा, हरीश कटारिया पूनम मसीह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *