निदेशक ने सीईओ को दिये मेरा पेड़-मेरा दोस्त के तहत पौधारोपण के निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने को लेकर लगातार कार्य कर रहे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जो राइका मरोड़ा टिहरी गढ़वाल में कार्यरत हैं उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा राकेश कुमार कुंवर से मुलाकात कर उत्तराखंड के समस्त राजकीय माध्यमिक, रा0 प्राथमिक, शासकीय, अशासकीय, प्रायवेट विद्यालयों व कार्यालयों में ष्मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत हरेला, श्रीदेव सुमन दिवस व अन्य पर्वों पर मित्र व दोस्त बनाकर पौधें लगवाने का सुझाव दिया। वृक्षमित्र डॉ सोनी के अनुरोध को मानते हुए निदेशक आर. के. कुँवर ने उत्तराखंड के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को राज्य के समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत सघन पौधारोपण किये जाने के निर्देश दिए हैं जिसमें अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने पत्र जारी किया है। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने निदेशक का अभिवादन करते हुए अपर निदेशक गढ़वाल व कुमाऊँ मंडल, समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान को सफल बनाते हुए स्वयं व छात्र छात्राओं से दोस्त व मित्र बनाते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर शिक्षा विभाग का पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण तथा पर्यावरणीय संतुलन बनाने में ऐहम योगदान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *