सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की स्वास्थ्य सचिव से की मांग
देहरादून। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव से मिले महानगर कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग की है। स्वास्थ्य सचिव को सौंपे ज्ञापन में लालचन्द शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसे में प्रदेश के सभी अस्पतालों के सभी वार्डों में मरीजों के लिए रूम हीटर की समुचित व्यवस्था किया जाना जरूरी है।
इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में दरवाजे और खिड़कियों और उनके शीशों को भी सही किये जाने के निर्देश दिए जाए। इसके अलावा दून अस्पताल समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी महसूस की जा रही है इसके चलते पंजीकरण काउंटर व दवा काउंटर पर मरीजों को लाइन में खड़ा होकर कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। दून अस्पताल में मरीजों के लिए बनने वाली लिफ्ट और नई ओपीडी भवन और पुराने पवन को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर जल्द इसे शुरू करने के निर्देश किए जाएं ताकि मरीजों और डॉक्टरों समेत विभिन्न कर्मचारियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। लालचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच के लिए आयुष्मान कार्ड और अन्य अनुमन्य मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा का जिस निजी कंपनी को पीपीपी मोड पर जिम्मा दिया गया है उसकी जांचों में भी भारी अंतर आ रहा है। जिससे मरीजों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है। इसलिए मरीजों के हित में संबंधित कंपनी को निर्देशित कर इस व्यवस्था को तत्काल सही कराए जाए। लालचन्द शर्मा ने यह भी अवगत कराया कि चिकित्सालयों में मनोरोगियों को दवाएं नहीं मिल पा रही हैं जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, विजय मोंटी रतूड़ी शामिल थे।