नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयारः एसके साहू

देहरादून। सिविल डिफेंस के डिप्टी कन्ट्रोलर एस० के० साहू ने कहा कि नागरिक सुरक्षा वार्डन युद्धकाल हो अथवा शांतिकाल अपनी सेवाएं देने को सदैव तैयार हैं। श्री साहू गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून में सिविल डिफेंस पो० सं०-03 उत्तर प्रभाग के संयोजन में 150 छात्राओं सहित प्रोफेसरों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा वार्डनों के चार दिवसीय विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के  समापन अवसर पर आयोजित “प्रमाणपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह“ में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिविर में रेडक्रास सोसायटी, अग्निशमन सेवा तथा सिविल डिफेंस द्वारा आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित युवा किसी भी आपदा में  प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपनी सेवाएं देने को सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर निदेशक व सिविल डिफेंस के डिप्टी कन्ट्रोलर एस के साहू द्वारा मुख्य प्रशिक्षक जिला रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा को निःशुल्क उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ना०सु०सं० “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन“ तथा 155 बार रक्तदान करने के लिए ’“सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान -2025“ से विभूषित कियागया स
इसके अतिरिक्त   डॉ० अनिल वर्मा को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय , हरिद्वार , कन्या गुरुकुल परिसर की ओर से  वि०वि० समन्वयक प्रोफेसर (डॉ०) हेमन पाठक तथा प्रोफेसर (डॉ०) अर्चना डिमरी ने आपदा प्रबंधन  आदि का प्रशिक्षण दक्षतापूर्वक प्रदान करने हेतु “गु० कां० विश्वविद्यालय, हरिद्वार सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस“ के  साथ ही शॉल ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया।
’सिविल डिफेंस द्वारा शिविर अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ०) हेमन पाठक, शिविर संचालिका प्रोफेसर (डॉ०) अर्चना डिमरी तथा शिविर संयोजक पोस्ट वार्डन विपिन चाचरा  को  प्रमाणपत्र तथा विशेष सम्मान प्रतीक चिन्ह  प्रदान करके सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त प्रशिक्षणार्थियों व वार्डनों को प्रमाणपत्र भेंटकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ सेक्टर वार्डनों सुनीता भट्ट, सुमन सिंह ,नीलम वर्मा , गीता शर्मा तथा छात्राओं अनीषा पंत, शिवानी राणा व प्रेरणा सिंह द्वारा सिविल डिफेंस प्रार्थना “वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं“  के हृदयस्पर्शी मधुर गायन से हुआ।
तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष अध्यक्ष  प्रोफेसर (डॉ०) हेमन पाठक एवं रेडक्रास सोसायटी के अनिल वर्मा तथा  पोस्ट वार्डन विपिन चाचरा ने मुख्य अतिथि एस के साहू का शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ  तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिविर अध्यक्ष डॉ० मेहन पाठक ने शिविर की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण शिविर को उच्चस्तरीय, अति उपयोगी एवं विशेष सफल बताते हुए समय-समय पर इसके रिफ्रेशर कोर्स करवाते रहने का उपनियंत्रक एस० के० साहू से अनुरोध किया। शिविर संयोजक पोस्ट वार्डन विपिन चाचरा ने चार दिवसीय विशेष शिविर में  सम्पन्न  हुए सैद्धांतिक एवं  प्रायोगिक प्रशिक्षण तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों संबंधी  विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में डॉ० निपुर सिंह, डॉ० हेमलता अय्यर, डॉ० रेनू शुक्ला, डॉ० नीना गुप्ता, वार्डन महेश गुप्ता, कमल शर्मा, मेहराज मोहन, ममता नागर, तनवीर सिंह ,मनोज कुमार, शिव सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं। समारोह का सघन संचालन डॉ० अर्चना डिमरी तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजक विपिन चाचरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *