भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विजयादशमी की बधाई दी
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी प्रदेशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने ईश्वर से कामना की कि यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने कहा, बुराइयों पर जीत के इस त्यौहार पर हम सबको प्रण लेना है कि राज्य से जातिवाद और क्षेत्रवाद की भावनाओं को परास्त करें। साथ ही विकसित उत्तराखंड बनाने के सपने को साकार करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।