आम आदमी पार्टी ने वार्ड 78 में चलाया जनसंपर्क अभियान
देहरादून । आम आदमी पार्टी की देहरादून महानगर इकाई द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 78 में दूसरे चरण का सफल जनसंपर्क डोर-टू-डोर अभियान संभावित प्रत्याशी इकबाल राव के समर्थन में चलाया गया। अभियान इस महत्वपूर्ण वार्ड के टर्नर रोड से मुन्नी चौक, मुस्कान चौक, मुख्य बाजार और निवास क्षेत्र में किया गया, जहां के दुकानदारों एवं निवासियों ने अरविंद केजरीवाल जी व आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए पार्टी को सहयोग व समर्थन देने का वादा किया। अभियान में पैंफलेट वितरण करते हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी भी बताई गई और सदश्यता हेतू मिस्ड काल स्टिकर भी चस्पा किए गए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शरद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, उपाध्यक्ष उषा शर्मा, सचिव चौधरी रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष सी. पी. सिंह, उपाध्यक्ष इकबाल राव, संभावित प्रत्याशी रीठा मंडी खुर्शीद अहमद, संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला, भारूवाला ग्रांट वार्ड अध्यक्ष कैप्ट महेंद्र बिष्ट, विद्या विहार अध्यक्ष राजेश कटारिया आदि उपस्थित रहे।