लायंस मंडल सम्मेलन में संदेश युक्त रैली निकाली

मसूरी। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लबस मंडल 321 सी 1 का 29वां वार्षिक मंडल सम्मेलन में मंडल के विभिन्न क्लबों ने मालरोड से सम्मेलन स्थल तक रैली निकाली जिसमें समाज को संदेश देने वाले स्लोगनों के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे पूरे जोश के साथ लगाये गये।
मालरोड से निकाली गई रैली में मसूरी के साथ देहरादून, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफर नगर, शामली, रूड़की, सहित अन्य शहरों के लायंस क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली में बेटी बचाओ बेटी पढाओं, पर्यावरण संरक्षण, सहित अन्य शिक्षा प्रद व संदेश प्रद स्लोगनों के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए क्लबों के सदस्य ढोल ढमाके के बीच कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने सलामी ली। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जितेंद्र सिंह चौहान, रमन गुप्ता, विनय मित्तल, रजनीश गोयल, पंकज बिजलवाण, कुंज बिहारी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विनोद शर्मा, एमपीएस खुराना, अरविंद संघल, आलोक भटनागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *