शिव महापुराण के शुभारंभ अवसर पर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा की भव्य कलश शोभा यात्रा सरस्वती विहार विकास ब्लॉक इ हरिद्वार बाइपास अजबपुर खुर्द से शुरू हुई। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में 30 जुलाई से 9 अगस्त तक दिव्य एवं भव्य शिव महापुराण का आयोजन सरस्वती विहार विकास समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है।
कलश यात्रा में कलाकारों द्वारा सुंदर और मनमोहक झांकियां निकालकर सभी को मंत्रमुग्ध किया गया। लोगों ने जगह जगह पर कलश यात्रा में उपस्थित लोगों को पानी एवं जलपान करा के सभी का स्वागत किया। कलश यात्रा शुरू होने से पहले सर्वप्रथम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान एवं समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कथा व्यास आचार्य विपिन कृष्ण कांडपाल का क्षेत्र में पधारने पर स्वागत किया और मंदिर के आचार्यों द्वारा व्यास जी का पूजन करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चैहान सचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत मंदिर सह संयोजक दिनेश जुयाल पूर्व अध्यक्ष बी पी शर्मा, मंगल सिंह कुट्टी, सोहन रौतेला, सुबोध मेंठानी, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी, जयप्रकाश सेमवाल, सीएम पुरोहित, जयपाल सिंह बत्तवाल, पुष्कर सिंह नेगी, मोहन सिंह भंडारी, गिरीश डयूडी, बगवालिया सिंह रावत,आशीष गुसाईं, दीपक काला, कैलाश रमोला, नितिन मिश्रा, गब्बर सिंह कैंतूरा, कुलानंद पोखरियाल, रोहित गैरोला, शांति बिष्ट, संगीता सेमवाल, सुदेश बाला मित्तल, राजेश्वरी सेमवाल, बीना असवाल, अभिलाषा कटियार, सोना राणा, उमा चैहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *