शिविर में बनाए गए 72 आयुष्मान कार्ड

देहरादून। महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में निशुल्क आयुष्मान के कार्ड बनाए गए। शिविर में 72 नए कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा ने अवगत करवाया कि प्रातः 10.30 बजे से ही मंदिर में नागरिकों का आना प्रारंभ हो गया था जैसे ही विभाग के कर्मचारी अनुराग भारती डेविड सूद कार्ड बनाने के लिए मंदिर में आए उसके पश्चात से ही लगभग 4 बजे तक 72 कार्ड बनाए गए उन्होंने यह भी अवगत कराया कि काफी नागरिकों के पास पत्र जात स्पष्ट या पूर्ण न होने पर उन्हें अगले कैंप के लिए आमंत्रित किया गया।
कैंप लगवाने में पूर्व विधायक राजकुमार और पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल ने अपना भगीरथ सहयोग दिया। इस अवसर पर उन्होंने कैंप में आए नागरिकों से बातचीत भी की इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस प्रकार के कैंप निकट भविष्य में भी लगवाए जाते रहेंगे साथी उन्होंने सेवादल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल राहुल शर्मा विकी गोयल पूर्व पार्षद राजेश उनियाल गामा, सुनील कुमार बंगा, मनीष गर्ग पंकज शर्मा अनिल गोयल संत मित्तल दीपक मित्तल अनिल जिंदल संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *