निराश्रितों के आसरे के लिए बन रहे 70 गौ सदन

देहरादून। आशु ने बताया कि एनिमल सेंटर चलाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार और लोगों के सहयोग की जरूरत होती है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जानवरों की फीडिंग के लिए मदद की जाती है। इसके साथ ही समाज के लोगों की भी मदद की काफी जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार गौवंश संरक्षण के लिए काफी काम कर रही है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में 70 गौ सदन बनाए जा रहे हैं। लिहाजा अगले कुछ सालों में प्रदेश के निराश्रित गौवंश को रहने का ठिकाना मिल जाएगा। साथ कहा कि राज्य सरकार और गौ सेवा आयोग के सहयोग से दून एनिमल वेलफेयर में उत्तराखंड का पहला को आइसोलेशन वार्ड शुरू किया है, जहां 24 घंटे सेवाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *