प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से 3 लाख लोगों को मिला उत्तराखण्ड में रोजगार

देहरादून। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ लगभग 3 लाख लोगों को प्राप्त हुआ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्र सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई। राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान उनके द्वारा पूछे अंतरांकित प्रश्न में देश भर से प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। जिसका उत्तर देते हुए श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोमा कारान्दलाजे ने बताया गया कि नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना अप्रैल, 2016 से शुरु की गई थी। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 तक कुल 1.85 लाख प्रतिष्ठानों ने 1.38 करोड़ कर्मचारियों के लिए लाभप्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। जिसमें पंजीकरण की तिथि से 3 वर्षों तक अर्थात 31 मार्च, 2022 तक लाभ प्राप्त करने वाले1.52 लाख प्रतिष्ठानों के 1.21 करोड़ कर्मचारियों रहे। ज़बाब में दी गई राज्यवार जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में इस योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2,97,661 रही।
इसी तरह राष्ट्रीय खेल 2026 के संदर्भ में पूछे गए अंतर्रांकित प्रश्न के जवाब में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया बताया कि 2027 में अगले राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी मेघालय राज्य करेगा। उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों को लेकर उन्होंने बताया कि इन खेलों में कुल 33 पदक विजेता खेल और 2 प्रदर्शन खेल शामिल किए गए थे। 2027 के राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल कार्यक्रम बुनियादी अवसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा के बाद तय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *