ग्रामीणों को प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी

विकासनगर। भारतीय जनता पार्टी के जन संपर्क अभियान के तहत छरबा और गुडरिच में ग्रामीणों को प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा जरूरी है।
रविवार को ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि पांच साल में केंद्र और प्रदेश सरकार ने एक साथ मिलकर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ आज भी समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। कहा कि कोविड संक्रमण के बावजूद सरकार ने विकास कार्यों को जारी रखा। कोविड काल में सरकार की ओर से हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया गया और सरकार अपने इस प्रयास में सफल हुई। मजदूरों और गरीब परिवारों को कोविड काल में निशुल्क राशन वितरित किया गया। लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे , इस बात का विशेष ध्यान दिया गया। दावा किया कि कोविड काल में महामारी से कुछ मौत हुई हैं, लेकिन इस दौरान भुखमरी से कोई भी मौत नहीं हुई। यह सब सरकार की नीतियों के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने कोविडकाल में पीड़ितों और प्रभावितों के घर-घर जाकर उनकी मदद की है। कहा कि कोविड काल में जिस दौरान कांग्रेसी मित्र अपने बंगले में बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दे रहे थे, उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर कोविड मरीजों की मदद कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *