उत्तरकाशी – नशे का सौदागर – गुरुदेव गिरफ्तार – एसपी ने दिया एक हजार इनाम
पूरे देश और प्रदेश मे नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान के बावजूद नशे के सौदागरो पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिसके पीछे दो कारण प्रमुख रूप से बताए जा रहे है एक या तो पुलिस सिर्फ छोटी मछलियो तक ही पहुच पा रही है या लोगो ने नशे को रोजगार का साधन बना लिया है , दोनों ही स्थिति देश और प्रदेश के स्वास्थय के लिए उचित नहीं काही जा सकती
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट महोदय के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में थाना बड़कोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान दोबाटा के पास से गुरुदेव सिंह पुत्र प्रेम सिहं निवासी वार्ड नं0 01 नगर पालिका बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी उम्र 31 वर्ष को 01 किग्रा 05 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।