सेना के अधिकारी से साइबर ठगी का मुख्य आरोपी एक साल बाद विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

देहरादून । सेना के अधिकारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। सेना के एक अधिकारी ने ज्योतिर्मठ कोतवाली में 16 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसके साथ दो लाख 70 हजार 303 रुपये की धोखाधड़ी कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद 19 मार्च 2024 को केरल के कोठमांगलम क्षेत्र से बी. मानिकंदन को गिरफ्तार किया। लेकिन मामले का मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लगातार नाम व जगह बदल रहा था।
पुलिस टीम ने विशाखापट्टनम में कई दिनों तक प्रवास किया। स्थानीय पुलिस से संपर्क कर क्षेत्र की जानकारी जुटाई, एसओजी और साइबर सेल की मदद से तीन दिसंबर को आरोपी कारी सुरेश (38) निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल मिला, जिसमें आरोपी ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। वह लोगों को ऑनलाइन नौकरी लगाने, शादी के लिए लड़का-लड़की ढूंढने, आधार कार्ड, पैन कार्ड वेरिफाइ करवाने, ऑनलाइन शेयर मार्केट में फर्जी वेबसाइट बनाकर पैसा लगवाने, साइबर अरेस्ट कर लिंक व ओटीपी भेजकर लोगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में नंदानगर थानाध्यक्ष संजय सिंह नेगी, कांस्टेबल कोतवाली ज्योतिर्मठ अरुण गैरोला, कांस्टेबल सर्विलांस सेल राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल अंकित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *