विंटर डेस्टिनेशन औली से नहीं मिला रोजगार तो ग्रामीणो ने थोक दिये तीन शेड – एसडीएम ने इसे बताया अतिक्रमण
जोशीमठ
संजय कुंवर औली जोशीमठ
विंटर डेस्टिनेशन औली में कुछ समय से लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा औऱ अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन नें कड़ा रुख अपनाना शुरू कर लिया है .उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने पर्यटन स्थली औली का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से अतिक्रमण किये टीन शैड और अन्य निर्माण तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
बता दे कि विश्व पर्यटन स्थल ओली मै स्थानीय लोगो द्वारा ओली मै सरकारी भूमि पर अवैध रूप से टीन शेड बना दिये गाये है
उपजीलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों से शीघ्र टीन शेड हटाने के लिए कहा गया है।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्थानीय लोगो ने माग की है कि उन्हें औली में रोजगार दिया जाय। जिस पर इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने विचार करने की बात कही।
इस संबंध मै उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी का कहना है कि उन्होंने ओली का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों को वहा से टीन शेड हटाने को कह दिया है।लेकिन स्थानीय लोगो द्वारा रोजगार देने की बात की जा रही है जिस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद विचार किया जाएगा
उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी