गेट तोड़कर अंदर घुसी कार – सुरक्षा गार्ड की गोली से चालक गंभीर
काशीपुर मे उस वक्त हँगामा मच गया जब आम आदमी पार्टी के एक नेता के घर पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने घर मे बिना इजाजत घुसी एक कार के चालक पर फायर झोंक दिया | दरअसल कार अचानक से गेट को तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुई और फिर तेजी से चालक ने गाड़ी को बैक कर वापस निकालने का प्रयास किया| इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने कार चालक को आतंकी समझ कर फायर कर दिया जिसके बाद कार सवार घायल हो गया | मौके पर पहुची पुलिस इस बार की जांच कर रही है कि ये घटना दुरघातनवास हुई या इसके पीछे कोई सजिस थी | घटना कि पूरी रिकॉर्डिंग सीसी टीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गयी है |