बहिन के दहेज पर सगे भाइयो का डाका – 25 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्टर, मुकेश कुमार

, लालकुआं

माता पिता को क्या मालूम था कि उनकी खून पसीने कि कमाई को खुद उनके ही घर के चिराग की काली नजर लग गयी है | अपनी ही बहिन की शादी के लिए माता – पिता की खून पसीने की कमाई से जोड़े गए गहनों पर भाईयो की काली नजर पड़ी तो अपनी बहिन को मार पीट कर नशे का इंजेक्सन दिया और अपने ही घर मे लॉट को अंजाम देकर पुलिस मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी – जांच के बाद पुलिस ने पाया कि चोर बाहर से नहीं आए थे बल्कि घर मे ही मौजूद थे |

, लालकुआं के नगीना कॉलोनी में युवती को घर में बंधक बनाकर लूट की घटना का पुलिस ने 25 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया।
यहा कोतवाली में पत्रकारों से एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की नगीना कॉलोनी निवासी नसीमा बानो पत्नी सिराज अली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लाखों की नगदी व जेवरात की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिस मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए खुलासा किया है और इस घटना को पीड़िता के दोनों बेटो ने ही अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि पिडिंत नसीमा बानो अपने पति के साथ अपनी लड़की रेशमा के लिए रिश्ता देखने बहेड़ी गयी हुई थी इस दौरान जब वह घर पहुंचे तो उन्हें घर में लूट होने की खबर मिली जिसपर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर घटना की जांच की गई तो जांच में आया की पिडिंत के दोनों लड़के मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज के द्वारा अपनी बहन रेशमा के साथ मारपीट की गई और नशे का इंजेक्शन लगाया गया और अपनी बहन के हाथ पांव बांधकर घर में डाल दिया इसके बाद अपने माता पिता को अवगत कराया कि बहन को तीन व्यक्तियों ने बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को लूटे गए रुपए और आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वही दोनों सगे भाई चांद और राज के पास से पुलिस ने ₹205000 नगद 6 तोला सोना और लगभग 1 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं कुल ₹625000 की लूट के मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है साथ ही रेशमा से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे दोनों भाइयों का लालच था घर में रखे रुपए और जेवरात देख दोनों ने इसे लूटने का प्लान बनाया और इस पूरी घटना को अंजाम देकर परिजनों को गुमराह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *