शादी के डेढ़ साल बाद प्रेम विवाह की ऐसे मिली सजा – भाई दूज पर मायके आई बेटी के सामने दामाद की हत्या
फर्रुखाबाद: बीते डेढ़ वर्ष युवती से प्रेम प्रसंग में विवाह करनें के बाद भाईदूज पर घर आये युवक की प्रेमिका के घर वालों नें हत्या कर शव जमीन में दफन कर दिया| शक होनें पर प्रेमिका ने पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद पुलिस ने देर रात गड्डे की खुदाई करायी तो उनमे युवक की लाश बरामद हुई| प्रेमिका के परिजन अभी फरार हैं|
रघुवंश दुबे फ़र्रुखाबाद
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम सरह निवासी कन्हैया लाल अवस्थी का 24 वर्षीय पुत्र अंकित नोयडा में कपड़े सिलाई का कार्य करता था| थाना कंपिल के बिलाह निवासी युवती नेहा पुत्री धर्मेन्द्र से अंकित का प्रेम प्रसंग हो गया| बीते डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों नें प्रेम विवाह कर लिया| प्रेम विवाह करनें के बाद विगत दिनों भाई दूज के त्योहार पर नेहा और अंकित घर आये| नेहा के पिता वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के भगुआ नगला में एक मकान खरीद कर परिवार सहित रह रहे थे| अंकित भी अपनी कथित ससुराल में आ गया था| लेकिन अचानक वह गायब हो गया| उसे भी उसके परिजन घर से लेकर निकले लेकिन वह किसी तरह कादरी गेट चौकी पर पंहुची और चौकी इंचार्ज राजेश राय को आप बीती बतायी| नेहा ने बताया कि उसे शक है कि उसके पति अंकित की परिजनों नें हत्या कर शव पास में ही जमीन में दफना दिया है|
सूचना मिलते हो थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी आदि नें जमीन की खुदाई करायी| जिसमे बाद तीन फीट गहरे गड्डे में अंकित का शव बरामद किया| जिसके बाद मृतक की शिनाख्त उसके पिता कन्हैया लाल अवस्थी व बहनोई मनीष द्विवेदी नें उसकी शिनाख्त अंकित के रूप में की| पुलिस नें शक आधार पर मृतक अंकित की प्रेमिका नेहा को हिरासत में ले लिया| वहीं आरोपी नेहा के परिजन फरार हो गए है