अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
देहरादून । अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतल विहार अजबपुर खुर्द निवासी सागर सिंह भण्डारी ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता अपनी साईकिल से डयूटी जा रहे थे। जब वह यामाह शौरूम के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।