37 पेटी शराब सहित दो दबोचे

देहरादून। ऋषिकेश में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने देर शाम भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर अवैध शराब डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को देहरादून रोड फ्लाई ओवर के समीप एक संदिग्ध छोटा हाथी वाहन आता हुए दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसके चालक को रूकने का इशारा किया तो चालक व उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। छोटा हाथी वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें रखी 37 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम अभय कीरत सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय बालम सिंह नेगी निवासी मोहल्ला श्यामपुर थाना प्रेमनगर व राजकुमार उर्फ अमन पुत्र भरत बहादुर निवासी नयागांव थाना पटेल नगर देहरादून बताया। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *