किसानो का हँगामा – मिल मे 6 दिनो से खड़े किसानो के गन्ने से भरे ट्रैक्टर – नहीं हो रहा तोल
चीनी मिल की खराबी के कारण किसान परेशान किच्छा किच्छा चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हुए 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन उसके बाद भी किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है | आज किच्छा क्षेत्र के तमाम किसानों ने चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन कर गन्ने की तौल ना होने का आरोप लगाते हुए मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है| वही लगातार किसान किच्छा चीनी मिल से परेशान हो रहे हैं क्योंकि किसानों के आगे अब गेहूं की बुवाई का समय भी निकलता जा रहा है और किसानों की जो ट्रैक्टर ट्राली है वह मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना तौल न होने के चलते चीनी मिल परिसर में ही खड़ी है | एक-एक किसान दो-दो तीन-तीन दिन चीनी मिल में ही खड़ा हुआ है | किसानों का साफ तौर पर आरोप है कि मिल प्रबंधन द्वारा समय रहते मिल की साफ सफाई एवं मशीनों के रखरखाव को ठीक नहीं किया गया जिस कारण कभी चीनी मिल का बॉयलर खराब हो जाता है, तो कभी पानी की टंकी टूट जाती है |इसी का आरोप लगाते हुए किसानों ने आज यहां जमकर हंगामा काटा है और चीनी मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं|
रूचि मोहन रयाल — अधिशाषी निदेशक|