खेल महाकुंभ की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न

टिहरी। पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को थौलधार और जौनपुर ब्लॉक की खेल महाकुंभ की क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। थौलधार ब्लॉक की कमांद इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर बालक वर्ग की 400 मीटर रेस में विपिन, बालिका वर्ग में काजल सबसे तेज दौड़ी।
कमांद में आयोजित 15 सौ मीटर बालक वर्ग में महेश कोठारी प्रथम, सौरभ द्वितीय और सुंधाशु तृतीय रहे। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में काजल प्रथम, साक्षी द्वितीय और अंजली तृतीय रही। बालक वर्ग में विपिन प्रथम, हितेश भट्ट द्वितीय और अंकित चौहान तृतीय रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में कंडीसौड़ विजेता और बोरगांव उप विजेता रहा। समापन पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट ने विजेताओं को सम्मानित किया। थत्यूड़ में समापन अवसर पर आयोजित बालिका वर्ग की लंबी कूद में पूनम प्रथम, आरती रंागड़ द्वितीय और रेशमा तृतीय रही। बालक वर्ग में रजत सकलानी प्रथम, रोहित द्वितीय और मनीष चौहान तृतीय रहा। बालक वर्ग की 15 सौ मीटर दौड़ में रजत रांगड़ प्रथम, अंकित असवाल द्वितीय और कुलदीप सिंह तृतीय रहा। बालिका वर्ग में सीता पुंडीर प्रथम, अंबिका असवाल द्वितीय और रोहनी रौछेला तृतीय रही। नरेंद्रनगर में इंटर कालेज के खेल मैदान में प्रधानाचार्य डीएस गौतम ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने स्कूल गेम्स फिर से शुरू कराने की मांग की। खेल महाकुंभ में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबाल और फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी। 13 से 15 नवंबर होने वाले खेल महाकुंभ की शुरूआती पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ अभिषेक पुंडीर और महिला वर्ग में बराई गांव की निशा प्रथम रही।