लखीमपुर खीरी – छठ मैया का पर्व धूमधाम से मनाया

पवन दीक्षित , लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी में छठ मैया का पर्व कठिना नदी के घाट बलरामपुर ,नौघटा, अवधपुर, रामनगर आदि घाटों पर धूमधाम से मनाया गया है
जल में खड़ी होकर महिलाओं द्वारा छठ मैया का पर्व मनाया और अपने व्रत को पूरा किया
छठ मैया पर्व को लेकर महिलाओं ने कहा कि हम व्रत रखते हैं अपने बच्चे को सुख शांति के लिए यह व्रत शाम 5:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक चलता है जिसमें महिलाऐं पहली सुबह की किरण पर इनका व्रत पूरा होता है
छठ मैया पर्व पर मितौली थाना प्रभारी सुनीत कुमार द्वारा जगह-जगह घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई जिससे किसी भी प्रकार की छठ मैया पर्व पर दिक्कत ना हो।