केंद्रीय बजट 2026 से उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें
देहरादून। केंद्रीय बजट 2026 को लेकर उत्तराखंड में उम्मीदों का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की जरूरतों की गहरी समझ है और केंद्र सरकार की हर बड़ी योजना में राज्य को प्राथमिकता दी जाती है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस बार भी केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलेगा।
सीएम धामी ने कहा कि अब तक जितने भी केंद्रीय बजट आए हैं, उनमें उत्तराखंड को विशेष सहयोग मिला है। प्रधानमंत्री का राज्य से भावनात्मक जुड़ाव है और इसी कारण यहां के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में इस बजट से राज्य को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
वहीं, केंद्रीय बजट 2026 को लेकर उत्तराखंड के किसानों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। किसानों का कहना है कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर उनकी फसलों की शत-प्रतिशत खरीद की गारंटी देनी चाहिए। इसके साथ ही नकदी फसलों को बढ़ावा देने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए ठोस योजनाएं लाने की जरूरत है। किसानों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में परंपरागत फसलों के साथ-साथ नकदी फसलें उगाई जा रही हैं, लेकिन उचित दाम और खरीद की गारंटी न होने के कारण उन्हें कई बार औने-पौने दाम पर फसल बेचनी पड़ती है, जिससे लागत भी नहीं निकल पाती।
नैनीताल जिले के मल्ला निगलाठ गांव निवासी किसान नीरज मेहरा का कहना है कि पर्वतीय जिलों में जंगली जानवर खेती के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं। फसलों को हो रहे भारी नुकसान के चलते करीब 90 प्रतिशत लोगों ने खेती छोड़ दी है। किसानों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार फसलों की सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी और स्थायी योजना लेकर आएगी।
गुणवत्तायुक्त बीज और जैविक खेती पर भी उम्मीद
मोथरोवाला निवासी एचपी जोशी ने कहा कि किसानों को समय पर और गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध नहीं हो पाते, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। वहीं, दूधली निवासी मोहन सिंह बोरा ने बताया कि देहरादून शहर का गंदा पानी खेतों में आने से जैविक खेती संभव नहीं हो पा रही है। इसके कारण फसलों के साथ-साथ लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। किसानों को उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2026 में बीज सुधार, जल शुद्धिकरण और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी।
राज्य के विकास से जुड़ी उम्मीदें बरकरार
कुल मिलाकर, केंद्रीय बजट 2026 से उत्तराखंड सरकार, किसान और आम जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद यह भरोसा और मजबूत हुआ है कि इस बार भी केंद्र सरकार उत्तराखंड को विकास की नई सौगात दे सकती है।
