करंट लगने से हुई महिला की मौत पर डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश,
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत गुप्तकाशी के नाला वार्ड अंतर्गत ह्यून गांव में एक महिला की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी कर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को जांच अधिकारी नियुक्त किया। उपजिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ ने आमजन से उक्त घटना के संबंध में जानकारी साझा करने की अपील की।
बीते मंगलवार को मस्ता (नाला) में बिजली की लाइन से करंट लगने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रतीक जैन ने उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए। उपजिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ अनिल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 11ः45 बजे स्थान ग्राम मस्ता (नाला) गुप्तकाशी में पेड़ की टहनी टूटने पर नीचे लगी विद्युत की लाइन पर गिरने तथा करंट लगने से महिला की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुसार उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच उनके स्तर से की जा रही है। बताया कि उक्त हुई दुर्घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो अथवा जानकारी देना चाहता हो तो दो दिन के अंदर लिखित अथवा मौखिक रूप से जानकारी उनके कार्यालय में दे सकता है।
