टिहरी के आयुष बडोनी भारतीय क्रिकेट टीम में
देहरादून। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे क्रिकेट श्रृंखला में चोटिल वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर आयुष बडोनी को शामिल कर लिया गया है। आयुष मूल रूप से टिहरी जिले के देवप्रयाग विकासखण्ड के सिलौड़ गांव, निकट चंद्रबदनी के रहने वाले हैं अभी उनका परिवार दिल्ली में सेटल है, वहीं उनकी पढ़ाई चल रही है। उनके पिता का नाम विवेक बडोनी है जोकि क्रिकेट कोच के अलावा एक प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता भी हैं।
26 वर्षीय आयुष दिल्ली की रणजी टीम में शामिल हैं और मौजूदा क्रिकेट सत्र में शानदार फार्म में चल रहे हैं। आयुष को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। आईपीएल में आयुष लखनऊ जाइंट्स की तरफ से खेलते हैं। देखना है कि अगले दो वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल पाती है या नहीं।
ऑलराउंडर आयुष टी 20, वनडे सहित टेस्ट फॉरमैट में भी पारंगत हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने एक तेज तर्रार दोहरा शतक भी लगाया था। उनके चयन पर अपर सचिव उत्तराखंड शासन संतोष बडोनी समेत विभिन्न लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए आयुष को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
