नई टिहरी में धूमधाम से संपन्न हुई विधायक चैंपियन ट्रॉफी
टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर के खेल मैदान में आयोजित विधायक चैंपियन ट्रॉफी का शानदार समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में जोरदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें बुगाला ने कई श्रेणियों में बाजी मारी। कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में बुगाला प्रथम और बनाली द्वितीय स्थान पर रही, जबकि महिला कबड्डी में रणाकोट प्रथम तथा बुगाला द्वितीय रही। वॉलीबाल बालिका वर्ग में भी बुगाला ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं द्वितीय स्थान आमपाटा को मिला।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि सभी न्याय पंचायतों में प्रथम आने वाली टीम को एक लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। प्रथम स्थान के लिए अंकों के आधार पर परीक्षण चल रहा है, जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी।
समापन समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन समिति व निर्णायक मंडल में ममता भट्ट, सुरेंद्र चौधरी, महेश गुसाईं, विक्रम बिष्ट, महेश पालीवाल, नवीन रयाल, अनूप भट्ट, हेमंत, दीपक आदि उपस्थित रहे।
पंकज तिवारी ने आगे बताया कि विजेता प्रतिभागी 15 जनवरी को जनपद पौड़ी गढ़वाल में आयोजित सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ में सांसद ट्रॉफी के लिए खेल कैलेंडर के अनुसार प्रतिभाग करेंगे। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
