आरटीआई का बड़े पैमाने पर हो रहा असर: योगेश

रुद्रप्रयाग। आरटीआई भ्रष्टाचार पर प्रहार का माध्यम बन रही है, जो शासन-प्रशासन को भी एक्टिव कर रही है। इससे कई समस्याओं से मुक्ति मिल रही है। इसके माध्यम से विकास कार्यों को तेजी मिल रही है। आरटीआई का बड़े पैमाने पर असर हो रहा है।
बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय पहुंचे लोक सूचना आयुक्त योगेश भट्ट का पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अनूप नेगी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान से की, जिसके बाद अतिथि का पारंपरिक रूप से अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में लोक सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सूचना के अधिकार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार हथियार नहीं, बल्कि एक प्रभावी औजार है, जिसका उपयोग समाज और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से आरटीआई को पत्रकारिता के साथ जोड़कर देखने की अपील करते हुए कहा कि इससे पत्रकारिता के नए आयाम खुलेंगे तथा शासन-प्रशासन स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।
योगेश भट्ट ने यह भी कहा कि इस अधिकार का दुरुपयोग न करके, इसे लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने के साधन के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील से बनने वाले कागजातों की समयसीमा रखी गई है। अगर अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र सही समय पर नहीं मिलता है तो वह आरटीआई से जानकारी मांग सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 76 सेवाएं दी जा रही हैं, जिनकी प्रक्रिया ऑनलाइन से पूरी हो जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी को पटवारी, तहसीलदार व एसडीएम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आज हमें जागरूक होने की जरूरत है। जागरूकता के अभाव में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
कार्यक्रम में सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल, देवेंद्र चमोली, ओमप्रकाश बहुगुणा, बद्री नौटियाल, सुरेश गोदियाल, हरेंद्र नेगी, रवींद्र कप्रवाण, विनोद नौटियाल, रमेश नौटियाल, अजय आनंद, नरेश भट्ट, रोहित डिमरी, प्रवीन रावत, अंकित राणा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *