विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

अगस्त्यमुनि। न्याय पंचायत स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ पर गुनाऊं ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान आलोक रौतेला ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे अपने गांव को एक आदर्श गांव का स्वरूप दे सकें। इससे पूर्व मेजबान विद्यालय राउप्रावि डांगी गुनाऊं के प्रधानाध्यापक हेमंत चौकियाल ने सभी विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। प्रशिक्षण प्रभारी न्याय पंचायत मयकोटी के प्रभारी प्रदीप राणा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंधन समितियों का मुख्य कार्य विद्यालय की सभी गतिविधियों में सहयोग करते हुये बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हुए योजनाएं बनाना है।
मास्टर ट्रेनर हेमंत चौकियाल व प्रदीप राणा ने कार्यशाला में वि.पिर.स. के गठन की प्रक्रिया, कार्य, उतरदायित्व, एमडीएम, निर्माण कार्यों में भूमिका, नियोजन, प्रबंधन सहित सरकारी विद्यालयों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्तियों, शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों ने अपनी प्रबंधन समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। कार्यशाला में जनपदीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव की मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राउप्रावि डांगी गुनाऊं के छात्र अरमान कुमार व मार्गदर्शक शिक्षक हेमंत चौकियाल को ग्राम प्रधान गुनाऊं की ओर से नगद धनराशि देकर सम्मानित किया तथा जनपद पिथौरागढ़ में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर गंभीर सिंह बुटोला, नीलम देवी, पूजा देवी, संगीता देवी, आशा देवी, सोनम देवी, अनिल कुमार, सीमा देवी, पूजा देवी, सीमा देवी, रूपा देवी, मीना देवी, शशि चन्द्र नौटियाल, आनंदपाल भंडारी, देवेन्द्र काण्डपाल, विजयलक्ष्मी पंवार, सुनील टमटा, अब्बलदेई देवी, धूम लाल, अमित कुमार, विनिता देवी, ममता देवी, विनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *