94 मकान मालिकों के चालान, 9.40 लाख का जुर्माना वसूला
देहरादून। एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारो तथा संदिग्धो के सत्यापन के लिए नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने क्षेत्र में निवासरत बाहरी लोगों व किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 960 लोगों का सत्यापन किया गया। अनियमितता पाये जाने व किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 94 व्यक्तियो का 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 2 9,40,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 65 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई। जबकि, 81 पुलिस एक्ट के तहत 130 लोगों का चालान कर 32500 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या-94, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना-9 लाख 40 हजार रुपये, थाने पर लाये गये संदिग्धों की संख्या-65, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या-130 और वसूला गया जुर्माना-32,500 रुपए है।
