मुख्यमंत्री धामी ने न्यूज ऐप का किया लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज होटल हयात सेंट्रिक, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, योग गुरु स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफार्म जनसंचार का सबसे तेज और प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि समाचार माध्यम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो न केवल शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करता है, बल्कि समाज में जागरूकता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त बनाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह ने सदैव जनहित और राष्ट्रहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि न्यूज़ ऐप के माध्यम से सही और विश्वसनीय समाचारों की उपलब्धता आम नागरिकों तक शीघ्रता से पहुंचेगी, जिससे सूचना तंत्र और अधिक सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति के नए युग में प्रवेश कर चुका है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर शासन को पूरी तरह पारदर्शी, सरल और तकनीक आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऐप के डेवलपर्स और दैनिक भास्कर समूह की टीम को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि यह पहल उत्तराखंड समेत पूरे देश में सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता को नई दिशा देगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार दैनिक भास्कर समूह के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *