पंचायत परिवार रजिस्टर में बाहरी लोगों के नाम दर्ज करने का आरोप, प्रशासन सतर्क
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के पछुवादून क्षेत्र में जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर हाल ही में एक गंभीर मामला सामने आया है। पछुवादून के कई इलाकों में हिंदू अब अल्पसंख्यक हो गए है। जिसके बाद खुफिया एजेंसियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों में कई मुस्लिम ग्राम प्रधानों पर बाहरी लोगों के नाम बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने का आरोप है।
इतना ही नहीं पछुवादून के करीब 28 गांवों में हिंदू समुदाय अब अल्पसंख्यक बन चुका है। यह स्थिति स्थानीय जनसांख्यिकी में बड़े बदलाव का संकेत देती है और प्रशासन इस पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है ताकि क्षेत्र की जनसंख्या संरचना में बदलाव लाया जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राशन कार्ड, बिजली-पानी के फर्जी बिल, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करें। उनका कहना है कि किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।