ओलंपस हाई में आयोजित हुआ सीबीएसई सहोदया फिल्म मेकिंग एंड प्रेजेंटेशन प्रोग्राम

देहरादून। ओलंपस हाई ने दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम सीबीएसई सहोदया फिल्म मेकिंग और प्रेजेंटेशन कृ की मेजबानी की, जो आज विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देहरादून के प्रमुख विद्यालयों जैसे स्कॉलर्स होम, दून स्कॉलर्स, द होराइज़न, द इंडियन अकादमी, हिमज्योति और ओलंपस हाई के छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन के ज़रिए छात्रों को फिल्म निर्माण की कला सीखने और अपने कौशल, टीमवर्क व स्टोरीटेलिंग की प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला।
कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ ओलंपस हाई के प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला, डायरेक्टर अकादमिक्स डॉ. अनुराधा पुंडीर मल्ला और प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात् कार्यक्रम के उद्देश्य और फिल्म निर्माण से संबंधित दिशा-निर्देश प्रतिभागियों को साझा किए गए, जिससे पूरे आयोजन की रूपरेखा तय हुई। छात्रों ने तत्पश्चात अपनी शूटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की, जिसमें उन्होंने रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का उपयोग करते हुए अपने विचारों को परदे पर साकार किया। पोस्ट-प्रोडक्शन पर विशेष एडिटिंग सेशन आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की गहन समझ प्राप्त हुई।
दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विद्यालय गीत से हुई। इसके बाद सभी प्रतिभागी विद्यालयों ने चिट सिस्टम के माध्यम से क्रमवार अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। प्रत्येक विद्यालय ने अपनी फिल्मों के साथ बिहाइंड द सीन झलकियाँ और छात्र प्रतिनिधियों के भाषण प्रस्तुत किए। ओलंपस हाई के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान नृत्य कार्यक्रम ने पूरे माहौल को उत्साह और तालियों से भर दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने सपनों का दृढ़ता से पीछा करने और कभी हार न मानने की प्रेरणा दी। वहीं प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ।