भारी बारिश से मसूरी में भारी तबाही

मसूरी। मसूरी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के बाद हुए भारी भूस्खलन से कई इलाके प्रभावित हुए हैं। कई मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सुमित्रा भवन, इंदिरा कॉलोनी, जबरखेत और बार्लाेगंज स्थित मैरीविल एस्टेट, बाटाघाट में भारी भूस्खलन हुआ है।
बार्लाेगंज में तो पहाड़ी दरकने से पूरी सड़क ही बह गई। इससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गई है। सबसे चिंताजनक घटना सिया गांव के पास घटी। यहां मसूरी-कैम्पटी रोड पर एक स्कूटी अचानक धंसी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि वहां जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
एक अन्य घटना बार्लाेगंज में हुई। यहां बारिश के कारण मिट्टी धंसने से एक और स्कूटी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत मसूरी उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मसूरी, आईएएस राहुल आनंद ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। संबंधित विभागों को तुरंत मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रभावितों को आपदा राहत नियमों के तहत हर संभव मदद दी जाएगी। प्रशासन ने पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी हैं। लगातार राहत कार्यों की अपडेट ली जा रही है।
मसूरी प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों से अपील की गई है कि वे अपने सफर को टालें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। मसूरी के लोगों का कहना है कि कई दिन बाद उन्होंने इतनी मूसलाधार बारिश देखी। बारिश ने शहर और आसपास के इलाकों को काफी नुकसान पहुंचाया है।, लोगों ने कहा कि रात में हुई इतनी भीषण बारिश को देखकर एकबारगी तो वो काफी डर गए थे। इस डर के कारण रात भर सो नहीं पाए। सुबह बाहर निकलने पर देखा कि बारिश कितनी तबाही मचाकर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *