विधायक काऊ ने किया 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शुभारंभ

देहरादून। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के डांडा लखौंड, शिवगंगा एनक्लेव के अन्तर्गत वार मेमोरियल बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल के समीप स्थित नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 04 करोड़ की धनराशि से राज्य योजना मद से बनने वाले पुल का स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के आई.टी. पार्क मार्ग के डांडा लखौण्ड मार्ग से शिवगंगा एनक्लेव के अन्तर्गत वार मेमोरियल बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल के समीप स्थित नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 04 करोड़ की धनराशि से राज्य योजना मद से बनने वाले किमी0 1 में 30 मीटर स्पान बार.सी.सी. पी.एस.सी. गर्डर सेतु के निर्माण कार्य का शुक्रवार को स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कार्य प्रारंभ हो गया है और शीघ्र ही स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। डांडा लखौण्ड मार्ग से शिवगंगा एनक्लेव के अन्तर्गत वार मेमोरियल बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल मार्ग पर स्थित नदी पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा पुल बनाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा करते हुए स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं पार्षद अभिषेक पंत ने एक बड़ा तोफा शिवगंगा एनक्लेव को दिया है। इस मौके पर वार्ड 60 के पार्षद अभिषेक पंत के साथ-साथ शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट, सचिव निशीथ सकलानी कोषाध्यक्ष कुलदीप बिष्ट सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, स्थानीय लोग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *