नेशविला रोड में बन रहे बहुमंजिले रियाशी प्रोजेक्ट का क्षेत्रवासियों ने किया विरोध, काम रोके जाने की मांग

देहरादून। नेशविला रोड डोभालवाला में इलिवेट इन्फॉकोम कम्पनी द्वारा एक बहुमंजिला रियाशी प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है जिसका क्षेत्रवासियो ने विरोध किया है और  विगत अप्रैल माह में एमडीडीए में जाकर उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी को यहां क्षेत्र में होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए एक पत्र दिया जिसमें बताया गया था कि यहां पर सडक की चौड़ाई लगभग नौ मीटर हैं जिसमें आये दिन जाम लगा रहता है। यहां आस पास के कई भवन इस रियाशी प्रोजेक्ट के साथ सटे हुए हैं जिससे यहाँ की मिट्टी-बजरी उनके घरों में घुस रही है, जिस पर वीसी श्री तिवारी ने तुरंत काम रोकने व चार मंजिल से ऊपर निर्माण ना करने के आदेश दे दिए थे।
उक्त बिल्डर ने वीसी के आदेश के बाद दो माह तक काम रोके रखा लेकिन फिर अचानक पता नहीं किसकी शह पर फिर से काम शुरू कर दिया। इस बीच बिल्डर द्वारा वीसी की अनुपस्थिति में एमडीडीए के सचिव से मिलकर एक जांच कमेटी बनवा ली। बताते हैं कि कमेटी ने बिना दूसरे पक्ष की सुने बिल्डर के ऑफिस में वैठकर उसके पक्ष में रिपोर्ट दे दी। ये भी बताया जा रहा है कि कमेटी ने उक्त मामले का समन क़र कम्पाओंडिंग का सुझाव दिया है। ये बिल्डर अब पाँचवी मंजिल के कौलम खड़ा क़र रहा हैं। मोहल्ला वासियों नें मुख्यमंत्री, गढ़वाल आयुक्त व वीसी एमडीडीए से माँग की है कि उक्त बिल्डर के काम को तत्काल रोका जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *