बीज बम अभियान सप्ताह का 9 जुलाई को वन मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ

देहरादून। हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए शुरू किए गए बीज बम अभियान को विस्तार देने के लिए हर वर्ष मनाए जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह (9 से 15 जुलाई) तक का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून में करेंगे। अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस वर्ष बीज बम अभियान सप्ताह में वन विभाग एवं शिक्षा विभाग दोनों शामिल होंगे।
9 जुलाई को देहरादून में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। वन मंत्री ने मुख्य वन संरक्षक को पत्र भेज कर साथ ही फोन कर बीज बम अभियान सप्ताह को वृहद स्तर पर मनाने की बात कही। इस वर्ष से वन विभाग उत्तराखंड ने अपने कार्य वृत में बीज बम को शामिल किया है। राज्य में वन विभाग बीट स्तर पर मनाएंगे बीज बम अभियान सप्ताह। वन विभाग के द्वारा राज्य के सभी जनपदों के अधिकारियों को बीज बम अभियान सप्ताह मनाने के लिए आदेश जारी हुआ है। शिक्षा विभाग के द्वारा भी सभी स्कूलों को बीज बम अभियान सप्ताह मनाने के आदेश जारी किए गए हैं। बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल व डॉ. अरविंद दरमोड़ा के अनुसार बीज बम अभियान सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष से यह तय किया गया कि जो विभाग, स्कूल, विद्यालय, महिला मंगल दल या व्यक्ति विशेष जो बेहतर कार्य करेगा उनको सम्मानित किया जाएगा।
बीज बम बनाने की विधिः छनी मिट्टी, कम्पोस्ट, संभव हो तो कागज की लुगदी, तीनों को आटे की तरह पानी मिला कर गूंथ ले, गोला बना कर उसमें 2 बीज डाल दे। बीज बम तैयार। बीज बम को तीन चार दिन छाव में सुखा कर उचित स्थान पर डाल दे। बीज जलवायु के अनुसार होने चाहिए। बीज अच्छे हो ताकि अंकुरण अच्छे से हो। मान्यवर आप कार्यक्रम में सदर आमंत्रित है।