एसबीआई के सत्तर साल के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक के सत्तर साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के सौजन्य और राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के तकनीकी सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक कमल छाबड़ा ने बताया एस बी आई के सत्तर साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जनपद मे विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम मे आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की टीम के तकनीकी सहयोग से 102 यूनिट रक्तदान किया गया।
मानव संसाधन प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने इस पुनीत कार्य को बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता बताते हुए बैंक के अधिकारियों एवम कार्मिको का आभार प्रकट किया.राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के रक्त केंद्र के प्रभारी पैथोलॉजिस्ट डॉ आशीष जैन ने बताया कि मेडिकल कालेज का रक्त केंद्र कुमाऊँ मण्डल के पर्वतीय क्षेत्रीय का अकेला रक्त केंद्र है जो मरीजो को कंपोनेंट सुविधा प्रदान कर रहा है,
कैंप समन्वक हेम बहुगुणा ने एस बी आई द्वारा आयोजित मेगा डोनेशन कैंप को रक्त केंद्र की स्थापना के बाद सबसे बड़ा रक्तदान शिविर बताया और रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के उप प्रबंधक संजीव कुमार (संचालन), आशीष त्रिपाठी मुख्य प्रबंधक (व्यवसाय) अनिल कुमार, अभिषेक निराला, पवन चोकन, मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के डॉ करण सिंह, डॉ अक्षय कुमार, डॉ दिलनवाज नर्सिंग अधिकारी तनुजा कन्याल,नीलम रावत, लैब टेक्नीशियन राजदेव सिंह ने परामर्श, रक्त जाँच एवम डोनेशन मे सहयोग किया। आयोजित रक्तदान शिविर मे कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया. इस अवसर पर डॉ जे सी दुर्गापाल, दीप चंद्र,प्रीति पांगती, विमला आर्या, लाल गिरी आदि मौजूद रहे।