पांच आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल

देहरादून। शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए अपूर्वा पाण्डे को परियोजना निदेशक नमामि गंगे बनाया।
गुरूवार को यहां संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना, चीनी, सम्पत्ति विभग व निदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग से हटाकर परियोजना निदेशक नमामि गंगे का पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही नितिका खण्डेलवाल को जिलाधिकार टिहरी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी गढवाल, गौरव कुमार को अपर सचिव शहरी विकस विभाग, निदेशक शहरी विकास निदेशालय, निदेशक आईटीडीए से हटाकर अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्राद्येगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान, विशाल मिश्रा को प्रबंध निदेशक गढवाल मण्डल विकास निगम, मिशन निदेशक जल जीवन मिशन से हटाकर परियोजना निदेशक नमामि गंगे व श्रीमती अपूर्वा पाण्डे को अपर सचिव पेयजल गृह से हटाकर निदेशक स्वजल का कार्यभार सौंपा गया है। सभी को अपने वर्तमान पदभार, विभाग से कार्यमुक्त होकर नवी तैनाती के पदभार विभाग में तत्काल कार्यभार गृहण करते हुए आख्या कार्मिक व सतर्कता विभाग शासन को उपलब्ध करायेंगे।