उत्तराखंड में मॉनसून की जोरदार दस्तक

देहरादून। उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। राज्य में आज से बारिश का सिलसिला तेज हो गया है और कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि प्रदेश के अन्य कई जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी। 25 से 27 जून तक विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासतौर पर चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की गई है, क्योंकि इस दौरान भूस्खलन और जलभराव का खतरा काफी बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्यभर में 28 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है।