भुनाल गांव से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत चुने गए सेमवाल

रुद्रप्रयाग। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान नवीन सेमवाल को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से भुनाल गांव वार्ड से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना है। हालांकि पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन इस बात पर पूरी तरह मुहर लग जाएगी, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की लिखित सहमति से सेमवाल का निर्विरोध बनना तय हो गया है।
जखोली ब्लॉक के भुनाल गांव में मंगलवार को आयोजित बैठक में गांव के पंचों ने भी प्रतिभाग किया। करीब 700 लोगों की मौजूदगी में नवीन सेमवाल को भुनाल गांव वार्ड से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया। ग्राम पंचायत भुनालगांव, ग्राम पंचायत खोड और ग्राम पंचायत डांगी के ग्रामीणों द्वारा नवीन सेमवाल के नाम पर सर्वसम्मति जताई गई। इधर, नवीन सेमवाल ने तीनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। कहा कि उनके सहयोग और आशीर्वाद से वे आगामी पंचायत के गठन होने के बाद निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेंगे। इससे पहले नवीन सेमवाल ग्रा पंचायत प्रधान रह चुके हैं।