श्रीनिवास और विनीत को मिली बीकेटीसी में सदस्य की जिम्मेदारी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती एवं डॉ विनीत पोस्ती को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति“ का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिससे तीर्थ पुरोहित समाज एवं स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि दोनों तीर्थ पुरोहितों को बीकेटीसी में जिम्मेदारी मिलने से व्यवस्थाओं में सुधार आएगा। तीर्थ पुरोहित डॉ विनीत पोस्ती एवं श्रीनिवास पोस्ती ने जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का आभार व्यक्त किया है। कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उसका निर्वहन तन्मयता और कर्तव्यपरायणता के साथ किया जाएगा। बता दें कि डॉ विनीत पोस्ती पूर्व में गढ़वाल विवि श्रीनगर के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और छात्रहितों के लिए हमेशा से ही संघर्षरत रहे हैं। इसके साथ ही वे केदारघाटी की समस्याओं को भी समय-समय पर उठाते रहे हैं। छात्र राजनीति से लेकर भाजपा संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं, जबकि श्रीनगर में सभासद पद पर भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश सरकार और बीकेटीसी ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है। वहीं श्रीनिवास पोस्ती को पूर्व में भी बीकेटीसी में सदस्य पद की जिम्मेदारी मिली, जबकि इस बार भी उन्हें सदस्य नामित किया गया है। दोनों तीर्थ पुरोहितों को जिम्मेदारी मिलने पर केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, विनोद शुक्ला, अजय पुरोहित, विनीत पुरोहित, अरविंद सेमवाल सहित अन्य तीर्थ पुरोहितों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *