देहारादून – साप्ताहिक अवकाश का सख्ती से पालन- शराब की दुकानों को छूट? शराब अति आवश्यक सेवा है क्या ? आप का उन पर सवाल

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर यह कहा की सरकार द्वारा साप्ताहिक अवकाश को सख्ती से पालन किए जाने के आदेशों में शराब की दुकानों को छूट दी गई है ? क्या सरकार शराब के ठेकों को अति आवश्यक सेवा के रूप में मानती है ? या फिर सरकार शराब माफियाओं पर अत्यधिक मेहरबान है उन्होंने आगे कहा त्रिवेंद्र सरकार द्वारा शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने हिल टॉप शराब को विशेष एजेंडा बनाया है इससे यह साफ होता है कि त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह शराब माफियाओं के साथ लिप्त है उन्होंने कहा की लॉकडाउन के दौरान भी सरकार ने शराब की दुकानों को खुलवाना उचित समझा जबकि उस समय सभी मॉल, जिम ,रेस्टोरेंट इत्यादि बंद थे उन्होंने कहा सरकार ने देव भूमि उत्तराखंड को हास्य का केंद्र बना दिया है उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी प्रवृत्ति भाजपा को ले डूबेगी।