चोरों ने फर्नीचर शोरूम को बनाया निशाना

रुड़की । रुड़की में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर चोरों ने एक फर्नीचर शोरूम को निशाना बनाया है। चोर शोरूम के पीछे लगा पुराना गेट तोड़कर अंदर घुसे और गल्ला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरी निवासी सुरेंद्र सिंह की बीएसएम कॉलेज के पास ही अमर फर्नीचर के नाम से शोरूम है। शोरूम का मेन गेट हाईवे की तरफ है, जबकि एक पुराना गेट पीछे की तरफ लगा है। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। दो युवकों ने पुराने गेट को तोड़कर शोरूम के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद गल्ला उठा लिया और करीब 20 मिनट तक ही अंदर रहकर गल्ला किसी लोहे की वस्तु से तोड़ा। इतना ही नहीं चोरों ने शोरूम में ही बैठकर गल्ले से निकली नकदी की गिनती भी की। इसके बाद वह शोरूम से बाहर निकल गए।
रविवार की सुबह सुरेंद्र ने शोरूम खोला तो देखा की गल्ला टूटा पड़ा है। जिसमें से कुछ नकदी, पुराने सिक्के और चाबियां गायब हैं। उन्होंने शोरूम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी घटना दिखी। शोरूम मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। जबकि फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान भी कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *