लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी। पहाड़ो में स्मैक तस्करी कर रहे नेपाली मूल के दो लोगों को पुलिस ने लाखों रूपये की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना पुरोला पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान टीम को डामटा से 1 किमी आगे नैनबाग की तरफ पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया । तलाशी के दौरान उनके पास से 6.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम राहुल बुढामगर पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी वार्ड नं. 1 ग्राम आठ विस्को जिला रुकमा नेपाल, हाल निवास जगदीश होटल जानकीचटृी बडकोट जनपद उत्तरकाशी व प्रकाश मगर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम ढांग तहसील तुलसीपुर जिला गोराई नेपाल, हाल पता स्याना चटृी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *